TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने किरेन रिजिजू पर लगाया संसदीय नियमों के उल्लंघन का आरोप
तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के खिलाफ अंतर-संसदीय परिषद में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने रिजिजू पर भारतीय संविधान पर लोकसभा में बहस के दौरान धमकी देने का आरोप लगाया है। यह घटना न्यायाधीश बीएच लोया की मौत पर मोइत्रा की विवादास्पद टिप्पणी के बाद हुई थी। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के रिजिजू की टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटाने के संकेत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मोइत्रा की टिप्पणी पर रिजिजू ने क्या दी थी प्रतिक्रिया?
बहस में मोइत्रा ने न्यायमूर्ति एचआर खन्ना की 1976 की असहमति की तुलना न्यायाधीश लोया की मृत्यु से की। रिजिजू ने पलटवार करते हुए कहा कि मोइत्रा ने एक ऐसा मुद्दा उठाया है जिसका निपटारा सुप्रीम कोर्ट पहले ही कर चुका है। उन्होंने संसद में परिणाम भुगतने की चेतावनी देते हुए कहा, "हम उचित संसदीय कार्रवाई करेंगे। आप बच नहीं सकतीं। आप बहुत गलत मिसाल कायम कर रही हैं।" इस उग्र बहस के कारण 2 बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
विपक्षी सांसदों ने रिजिजू की भाषा पर जताई आपत्ति
TMC के सौगत रॉय और कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल सहित विपक्षी सदस्यों ने मोइत्रा के प्रति रिजिजू की भाषा पर आपत्ति जताई। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोकसभा में अध्यक्ष के पास अधिकार है और अगर मोइत्रा के भाषण को लेकर कोई चिंता थी तो उचित प्रक्रियाओं का पालन किया जाना चाहिए था। वेणुगोपाल ने रिजिजू से माफी मांगने या उनकी टिप्पणी को हटाने की मांग करते हुए कहा कि मंत्री को महिला सदस्य को धमकाना नहीं चाहिए।