
ममता बनर्जी की नाराजगी रंग लाई, केंद्र सरकार के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक बनर्जी शामिल
क्या है खबर?
केंद्र सरकार की ओर से 33 देशों में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का रुख रखने और 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी देने के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से सांसद अभिषेक बनर्जी जाएंगे। पहले केंद्र ने विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में खुद से सांसद यूसुफ पठान का नाम चुना था, जिसका ममता बनर्जी ने विरोध किया था। अब जानकारी आ रही है कि केंद्र ने TMC से संपर्क करने के बाद अभिषेक के नाम पर मुहर लगाई है।
बातचीत
किरेन रिजिजू ने की थी ममता बनर्जी से बात
बताया जा रहा है कि संसदीय कार्य और केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता से फोन पर बात की थी। रिजिजू ने प्रतिनिधिमंडल के लिए ममता से सुझाव मांगा था, जिसके बाद डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी का नाम सुझाया गया है। इससे पहले ममता ने कहा था कि वह केंद्र की विदेश नीति का समर्थन करती हैं, लेकिन उनको किसी पार्टी के प्रतिनिधि को चुनने का कोई अधिकार नहीं।
विवाद
क्या है विवाद?
केंद्र सरकार की ओर से 33 देशों में जाने के लिए विदेश प्रतिनिधिमंडल में 59 सदस्यों को शामिल किया गया है, जिसमें 51 सांसद और नेता और 8 राजदूत शामिल हैं। इसमें सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के 31 और अन्य विपक्षी दलों के 20 सांसद शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल को 7 समूह में बांटा गया है, जिसमें 6-7 सांसद हैं और उनका एक नेता है। इसी में बहरामपुर से TMC सांसद यूसुफ पठान को केंद्र ने चुन लिया था।