
तेलंगाना: सिरसिला में सोनिया गांधी का मंदिर बनाया गया, तेलंगाना दिवस पर हुआ उद्घाटन
क्या है खबर?
तेलंगाना के राजन्ना सिरसिला जिले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और संसदीय समिति की प्रमुख सोनिया गांधी का मंदिर बनाया गया है। इसका उद्घाटन तेलंगाना स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर 2 जून को किया गया।
डेक्कन हेरल्ड के मुताबिक, मंदिर का निर्माण तेलंगाना को राज्य का दर्जा देने के बाद उनके प्रति आभार जताने के लिए किया गया है।
मंदिर पार्टी के जिला महासचिव नेवुरी वेंकट रेड्डी और उनकी पत्नी और येल्लारेड्डीपेट की पूर्व सरपंच ममता ने बनवाया है।
मंदिर
सफेद संगमरमर से बना है मंदिर
येल्लारेड्डीपेट के साईबाबा कमान में मंदिर का उद्घाटन कांग्रेस के सदस्य नागुला सत्यनारायण ने किया था। मंदिर को सफेद संगमरमर से बनाया गया है।
वेंकट रेड्डी ने बताया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार में सोनिया गांधी ने तेलंगाना को राज्य का दर्जा देकर साढ़े 4 करोड़ लोगों का सपना पूरा किया था।
उन्होंने बताया कि तेलंगाना की स्थापना के बाद भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार में मंदिर को बनाने में काफी अड़चनें आई थी।
ट्विटर पोस्ट
तेलंगाना में सोनिया गांधी का मंदिर
Sircilla, Telangana: Congress leader Nevuri Venkat Reddy builds a temple in honour of Sonia Gandhi pic.twitter.com/PEXH74I0n0
— IANS (@ians_india) June 3, 2024
जानकारी
2 जून को बना था तेलंगाना राज्य
UPA सरकार के समय 1 जुलाई, 2013 को कांग्रेस कार्यसमिति ने तेलंगाना राज्य की सिफारिश की। विधेयक को फरवरी, 2014 में संसद में रखा गया और पारित किया गया। 1 मार्च को राजपत्र जारी हुआ। 2 जून को आधिकारिक रूप से इसका गठन हुआ था।