Page Loader
तेलंगाना: हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता को गले लगाने पर महिला पुलिसकर्मी निलंबित
हैदराबाद में भाजपा उम्मीदवार माधवी लता को गले लगाने पर पुलिसकर्मी निलंबित

तेलंगाना: हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता को गले लगाने पर महिला पुलिसकर्मी निलंबित

लेखन गजेंद्र
Apr 22, 2024
06:20 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से भाजपा की उम्मीदवार माधवी लता को गले लगाने और उनसे हाथ मिलाने पर एक महिला पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। महिला पुलिसकर्मी सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं और माधवी लता के चुनाव प्रचार के दौरान ड्यूटी पर मौजूद थीं। भाजपा उम्मीदवार के साथ गले लगाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह गले लगाते और हाथ मिलाते हुए नजर आ रही हैं।

निलंबन

प्रचार के दौरान विवादों में घिरी हैं माधवी लता

यह वीडियो हैदराबाद के सैदाबाद इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद सिटी पुलिस आयुक्त के श्रीनिवास रेड्डी ने पुलिसकर्मी को निलंबित किया है। बता दें, माधवी पर नफरती भाषण मामले में हैदराबाद की बेगम बाजार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उनको राम नवमी पर प्रचार के दौरान मस्जिद पर हाथ से धनुष बाण बनाकर निशाना साधते देखा गया था। हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी, माधवी और कांग्रेस के राजेश कुमार पुलिपति के बीच मुकाबला है।

ट्विटर पोस्ट

माधवी लता से गले मिलतीं पुलिसकर्णी