
तेलंगाना: वित्त मंत्री का दावा- महिलाओं की फ्री बस सेवा से अर्थव्यवस्था बढ़ाने में मदद मिली
क्या है खबर?
देश के तमाम राज्यों में सरकारों की ओर से दी जा रही मुफ्त सेवाओं पर आर्थिक बोझ को लेकर सवाल उठाए गए हैं, लेकिन तेलंगाना में वित्त मंत्री के एक दावे से नई बहस छिड़ सकती है।
दरअसल, राज्य के वित्त मंत्री भट्टी विक्रमार्का मल्लू ने विधानसभा में कांग्रेस सरकार का पूर्ण बजट पेश किया।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी महालक्ष्मी-मुफ्त बस परिवहन योजना को राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ाने वाली योजना बताया और इसके फायदे गिनाए।
फायदा
कैसे हो रहा मुफ्त बस योजना से फायदा?
विक्रमार्का ने कहा कि महिलाएं योजना से खुश हैं। वे मुफ्त यात्रा सुविधा का उपयोग करके पर्यटन स्थलों, मंदिरों, दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने के लिए जा रही हैं, जिससे अप्रत्यक्ष रूप से राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ाने में मदद मिल रही है।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत मुफ्त यात्रा के लिए तेलंगाना परिवहन निगम द्वारा खर्च की गई राशि सरकार मासिक आधार पर प्रतिपूर्ति कर रही है, जिससे निगम 83.70 अरब रुपये का निगम बनने की ओर अग्रसर है।
योजना
क्या है महालक्ष्मी मुफ्त बस यात्रा योजना?
कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान 6 गारंटी देने का वादा किया था, जिसमें महालक्ष्मी योजना, किसान भरोसा, गृह ज्योति, इंदिरा आवास, युवा विकास और पेंशन योजना शामिल है।
महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को पूरे प्रदेश में मुफ्त बस सेवा, 2,500 रुपये प्रति महीने नकद धनराशि और 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाता है।
बस सेवा के तहत अब तक महिलाओं ने 68.60 करोड़ यात्राएं की हैं, जिसकी राशि 2351 करोड़ रुपये है।