तेलंगाना चुनाव: BRS ने जारी की 115 उम्मीदवारों की सूची, मुख्यमंत्री 2 सीटों से लड़ेंगे चुनाव
तेलंगाना चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने 119 सीटों में से 115 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। सोमवार को BRS प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी करते हुए कहा कि उन्हें 95 से 105 सीटें जीतने का भरोसा है। बता दें कि इस साल के अंत तक तेलंगाना समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
BRS प्रमुख चंद्रशेखर राव 2 विधानसभा सीटों से लड़ेंगे चुनाव
पार्टी द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची के अनुसार, BRS प्रमुख चंद्रशेखर राव इस बार 2 सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वह अपने वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र गजवेल के अलावा कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र से भी चुनाव लड़ेंगे। BRS प्रमुख ने कहा, "हम 16 अक्टूबर को वारंगल में अपना पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। साथ ही अगर कोई भी प्रत्याशी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा, उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।"
115 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
पहली सूची में मुख्यमंत्री के बेटे केटी रामा राव का नाम भी शामिल
BRS द्वारा 119 विधानसभा सीटों में से नरसापुर, नामपल्ली, गोशामहल और जनगांव निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं की गई है। तेलंगाना चुनाव के लिए जारी पहली सूची में मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के बेटे केटीआर का भी नाम है, जिन्हें सिरसिल्ला से टिकट मिला है। वर्तमान में वह इसी निवार्चन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अलावा पार्टी द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में केवल 7 प्रत्याशी ही बदले गए हैं।
BRS और AIMIM की दोस्ती रहेगी बरकरार- चंद्रशेखर राव
BRS प्रमुख चंद्रशेखर राव ने जोर देकर कहा कि हैदराबाद के लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM के साथ उनकी पार्टी की दोस्ती जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में जन कल्याणकारी नीतियों पर ज्यादा फोकस कर रहें हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो इन स्कीमों को वापस ले सकती है। वह चुनाव में कांग्रेस से अपनी सीधी टक्कर मान रहे हैं।
2018 तेलंगाना चुनाव के क्या थे नतीजे?
पिछले तेलगांना चुनाव में कांग्रेस, तेलंगाना जन समिति, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने महागठबंधन था, लेकिन यह तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब BRS) को हराने में असफल रहे। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने एक खास रणनीति के तहत 2018 में तेलंगाना चुनाव 9 महीने पहले करा दिए थे। पिछले चुनाव में उनकी पार्टी ने 88, कांग्रेस ने 19, AIMIM ने 7 और TDP ने 2 और भाजपा ने महज एक सीट जीती थी।