
तेलंगाना: BRS सरकार के खिलाफ 'विश्वासघात का दशक' प्रदर्शन से पहले कांग्रेस के कई नेता नजरबंद
क्या है खबर?
तेलंगाना की सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) के खिलाफ कांग्रेस ने गुरुवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता मोहम्मद शब्बीर अली समेत कई प्रमुख नेताओं को घर में नजरबंद किया गया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने तेलंगाना के 119 विधानसभा क्षेत्रों में बाइक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के 10 सिर वाले पुतले जलाए। पुतलों पर BRS सरकार की 10 बड़ी विफलताएं लिखी हुई थीं।
नजरबंद
क्यों हो रहा प्रदर्शन?
कांग्रेस ने तेलंगाना में 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले किए गए चुनावी वादों को लागू करने में तेलंगाना सरकार की विफलता को उजागर करने के लिए 'दसब्दी दगा' (विश्वासघात का दशक) के तहत प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
यह निर्णय शनिवार को हैदराबाद में आयोजित तेलंगाना कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक में लिया गया था। बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी भी मौजूद थे।
नेताओं के घरों के आसपास पुलिस बल तैनात है।
ट्विटर पोस्ट
तेलंगाना में BRS सरकार के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
#Telangana #Congress leaders and activists arrested for staging #protests across the state against the BRS govt in the name of 'Dasabdi Daga' and burnt the effigy of CM KCR.
— Surya Reddy (@jsuryareddy) June 22, 2023
Several @INCTelangana leaders are put under house arrest across the state. pic.twitter.com/5my1rbPEYU