
तेलंगाना: शपथ लेते ही रेवंत रेड्डी ने पूरा किया अपना वादा, मुख्यमंत्री आवास से बैरिकेडिंग हटाई
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने आज गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और शपथ लेने के कुछ मिनट ही बाद अपना पहला वादा पूरा कर दिया।
उनके आदेश पर गुरुवार को हैदराबाद स्थित मुख्यमंत्री आवास 'प्रगति भवन' के बाहर लगे बैरिकेड और लोहे की बाड़ उखाड़ दीं गई।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री आवास के बाहर कई बुलडोजर, ट्रैक्टर और श्रमिकों को लोहे की छड़ें उखाड़ते देखा गया।
वादा
रेड्डी ने बैरीकेड हटाने का किया था वादा
तेलंगाना टुडे के मुताबिक, रेवंत रेड्डी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि मुख्यमंत्री आवास को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि प्रगति भवन का नाम बदलकर डॉ बीआर अंबेडकर प्रजा भवन रखा जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री आवास के सामने बैरीकेड और 10 फुट ऊंची लोहे की बाड़ को पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के समय में लगाया गया था, जिससे जनता को असुविधा हो रही थी और यातायात भी बाधित होता था।
ट्विटर पोस्ट
लोहे का बाड़ हटाने के शुरू हो गया काम
Telangana feels liberated now, ‘Pragati Bhawan’ is now open for the people of Telangana. Barricades has been removed.
— Sama Ram Mohan Reddy (@RamMohanINC) December 7, 2023
Soon, it will be renamed as ‘Dr Ambedkar Praja Bhawan’. pic.twitter.com/apjbWh8XLW
जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री बनते ही 3 फाइलों पर किए हस्ताक्षर
NBT के मुताबिक, नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेड्डी ने शपथ लेने के तुरंत बाद 3 फाइलों पर हस्ताक्षर किए, जिसमें पहली फाइल मुख्यमंत्री आवास से बैरीकेड तोड़ने, दूसरी फाइल चुनाव के समय दी गई 6 गारंटियों को पूरी करने और तीसरी फाइल एक दिव्यांग महिला को नौकरी देने से संबंधित रही।
रेड्डी ने अपने 11 मंत्रियों के साथ शपथ ली। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य नेता मौजूद रहे।