Page Loader
तेलंगाना: परिवार संग वीडियो जारी कर फूट-फूटकर रोए BRS उम्मीदवार, क्या बोले?
तेलंगाना में वोट मांगने के लिए फूट-फूटकर रोए BRS उम्मीदवार

तेलंगाना: परिवार संग वीडियो जारी कर फूट-फूटकर रोए BRS उम्मीदवार, क्या बोले?

लेखन गजेंद्र
Nov 30, 2023
08:29 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और एग्जिट पोल आ गए हैं। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें भारत राष्ट्र समिति (BRS) के उम्मीदवार रोते हुए वोट मांगते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो एक पत्रकार की ओर से एक्स पर साझा किया गया है, जिसमें मधिरा निर्वाचन क्षेत्र से BRS उम्मीदवार लिंगला कमल राजू अपने परिवार के साथ बैठे नजर आ रहे हैं।

प्रचार

कौशिक रेड्डी ने भी जारी किया ऐसा वीडियो

लिंगला राजू वीडियो में काफी रोते हुए नजर आ रहे हैं और वोट मांग रहे हैं। उनके वीडियो में लिखा है, 'यह पैसे और ईमानदारी के बीच का युद्ध है।' इसी तरह हजूराबाद से BRS के उम्मीदवार कौशिक रेड्डी ने भी एक ऐसा ही वीडियो जारी किया है, जिसमें रेड्डी की पत्नी अपनी झोली फैलाकर वोट मांगते और बेटी हाथ जोड़ते नजर आ रही हैं। बता दें कि लिंगला और रेड्डी दोनों 2018 में चुनाव हार चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

वोट मांगने के लिए फूट-फूट कर रोए BRS उम्मीदवार