तेलंगाना विधानसभा चुनाव नतीजेः रूझानों में TRS को भारी बढ़त, बहुमत से पार

तेलंगाना में मतगणना शुरू हो गई है। शुरुआती रूझानों में सत्तारुढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) आगे चल रही है। राज्य में TRS 85, कांग्रेस गठबंधन 24, भाजपा 2 और अन्य 8 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य बनने के बाद तेलंगाना में दूसरा विधानसभा चुनाव है। बता दें, राज्य में विधानसभा चुनाव अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ होने थे, लेकिन राज्य कैबिनेट ने 6 सितंबर को विधानसभा भंग कर दी थी। इसके बाद अब राज्य में चुनाव हुए।
तेलंगाना में आज कुल 1,821 उम्मीदवारों के राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा। एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है। राज्य में कांग्रेस ने तेलुगू देशम पार्टी (TDP), तेलंगाना जन समिति और CPI के साथ गठबंधन किया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी और तेलंगाना राष्ट्र समिति ने अपने दम पर चुनाव लड़ा था। राज्य में पहली बार मतदाता सत्यापन पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) का इस्तेमाल किया गया था।
119 विधानसभा सीटों वाले राज्य में पिछले चुनावों में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) को 63, कांग्रेस को 21 और TDP को 15 और अन्य को 20 सीटें मिलीं थी। तेलंगाना में इस बार 73 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें, तेलंगाना की कु 119 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को वोट डाले गए थे। बहुमत के लिए यहां 60 सीटों की जरूरत है। तेलंगाना में असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी चुनावी मैदान में है।
Hyderabad: AIMIM leader Akbaruddin Owaisi wins from Chandrayan Gutta constituency. #Telangana pic.twitter.com/ItjQpPQcDU
— ANI (@ANI) December 11, 2018