Page Loader
असदुद्दीन ओवैसी का राहुल गांधी पर तंज, बोले- आप 50 पार हुए, अकेलापन परेशान कर रहा
राहुल गांधी के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने किया पलटवार

असदुद्दीन ओवैसी का राहुल गांधी पर तंज, बोले- आप 50 पार हुए, अकेलापन परेशान कर रहा

लेखन गजेंद्र
Nov 28, 2023
02:15 pm

क्या है खबर?

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए गए '2 यार' बयान पर पलटवार किया है। औवेसी ने कहा, ""सोच समझकर बोलिए, राहुल गांधी। आपकी उम्र 50 के पार हो चुकी है। अकेलापन आपको परेशान कर रहा होगा। यह आपका फैसला है। हम किसी के जीवन में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते। हम किसी को परेशान नहीं करते, लेकिन अगर कोई हमें चिढ़ाता है तो हम उसे नहीं छोड़ते।"

पलटवार

औवेसी ने खुद को बताया छिछोरा

जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, "राहुल गांधी आजकल हमसे ज्यादा मोहब्बत कर रहे हैं। राहुल, खामखा हमारे पीछे पड़े हो। हम लोग छिछोरे लोग हैं। नाम रखने में हम लोग जितने माहिर हैं, उतना कोई नहीं है। अब हमने जवाब दिया है, राहुल के 2 प्यार, एक इटली और दूसरा मोदी के साथ हार। राहुल आप दूसरी तरफ रुख कर रहे हैं। 50 साल में आदमी को दीवारें काटने आती हैं। राहुल जी, यार को तलाश करो।"

विवाद

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

राहुल गांधी ने 25 नवंबर को तेलंगाना में एक जनसभा में दावा किया था कि भारत राष्ट्र समिति (BRS), भाजपा और AIMIA सभी जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा था, "मोदी जी के हैं 2 यार, ओवैसी और KCR (तेलंगाना के मुख्यमंत्री और BRS प्रमुख के चंद्रशेखर राव)।" बता दें कि राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है। परिणाम 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ घोषित किए जाएंगे।