
तेलंगानाः हार के बाद नेता ने घर-घर जाकर वापस मांगे चुनाव से पहले बांटे हुए पैसे
क्या है खबर?
तेलंगाना में एक अजीब वाकया सामने आया है। यहां एक स्थानीय महिला नेता के पति द्वारा मतदाताओं से चुनाव से पहले बांटे गए पैसे वापस मांगने का मामला सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना के सुर्यापेट में वार्ड चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) उम्मीदवार को महज 24 वोट मिले।
चुनाव नतीजे आने के बाद चुनावों में हारी हुईं उम्मीदवार उप्पू हैमावथी और उनके पति प्रभाकर मतदाताओं के पास जाकर अपने पैसे वापस मांगने लगे।
मामला
चुनाव से पहले बांटे थे पैसे
सुर्यापेट जिले के जेगीरेडीगुडेम में TRS उम्मीदवार उप्पू को हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें उप्पू के पति प्रभाकर लोगों से पैसे लौटाने की बात कहते हुए नजर आए।
कहा जा रहा है कि इस दंपत्ति ने चुनावों से पहले लोगों में Rs. 500-700 बांटे थे।
वीडियो में प्रभाकर कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि पैसे लेने के बाद भी लोगों ने उनके पक्ष में मतदान नहीं किया।
पुराने मामले
पहले भी डाले गए हैं नोट के बदले वोट
यह पहली बार नहीं है जब तेलंगाना में नोट के बदले वोट देने का मामला सामने आया है।
पिछले साल अक्तबूर में उप्पल पुलिस ने एक व्यक्ति को नोट के बदले वोट मामले में गिरफ्तार किया था।
साल 2015 में तेलंगाना विधानसभा में नोट के बदले वोट का मामला सामने आया था। तब एक MLC चुनाव के लिए पैसा बांटा गया था।
चुनाव आयोग की तमाम कोशिशों के बाद भी इस तरह के मामलों पर रोक नहीं लग रही है।