मुंगेर गोलीकांड पर गरमाई राजनीति; चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को बताया 'जनरल डायर'
बिहार में बुधवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान हो रहा है, वहीं गत सोमवार को मुंगेर में हुई पत्थरबाजी और गोलीकांड को लेकर राजनीति में उबाल आया हुआ है। मामले को लेकर पूरा विपक्ष एक हो गया है और नीतीश सरकार को निशाने पर ले लिया है। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) नेता चिराग पासवान और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनरल डायर करार दे दिया है।
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई थी वारदात
सोमवार शाम को मुंगेर जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दीनदयाल चौक पर कुछ बदमाशों ने पथराव शुरू कर दिया था। पुलिस द्वारा सख्ती बरतने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसमें एक युवक की मौत हो गई और 21 पुलिसकर्मियों सहित कुल 26 लोग घायल हो गए थे। मृतक युवक के परिजनों का आरोप था कि पुलिस की गोली से उनके बेटे की मौत हुई है। वहीं, पुलिस ने बदमाशों को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
मुख्यमंत्री अब निभा रहे जनरल डायर की भूमिका- चिराग
इस मामले पर LJP नेता चिराग पासवान ने भी बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन पर हमला बोला है। मतदान के दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "मुंगेर में गोलीबारी और लाठीचार्ज की घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? मुख्यमंत्री जी अब जनरल डायर की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने जलियांवाला हत्याकांड का आदेश दिया था। मुझे यकीन है कि इस गंभीर घटना के लिए मुख्यमंत्री स्वयं जिम्मेदार हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।"
तेजस्वी यादव ने की हाई कोर्ट की निगरानी में घटना की जांच की मांग
इसी तरह RJD नेता तेजस्वी ने भी इस मामले में सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "हम मुंगेर में पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी की निंदा करते हैं, जिसमें एक युवक की मौत हो गई।" उन्होंने आगे कहा, "डबल इंजन सरकार की निश्चित रूप से इस घटना में बड़ी भूमिका थी। हम उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से पूछना चाहते हैं कि जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी? हम इस घटना की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में कराना चाहते हैं।"
JDU ने चिराग पासवान को बताया तेजस्वी की बी टीम
मामले में JDU नेता संजय झा ने कहा कि चिराग पासवान तेजस्वी यादव की बी टीम है, अब उन्हें कुछ कहने की जरूरत नहीं। तेजस्वी की मदद के लिए यह पूरा खेल खेला जा रहा है। चिराग 'रील' और वास्तविक जीवन में असफल रहे हैं।
मामले में SP लिपि सिंह की भी हो रही निंदा
मामले में लोगों में पुलिस के खिलाफ भी रोष व्याप्त है। लोगों ने जिले की पुलिस अधीक्षक (SP) लिपि सिंह को भी निशाने पर ले लिया है। सोशल मीडिया पर लोग SP के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे हैं और उनकी तुलना जनरल डायर से कर रहे हैं। इसके अलावा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की जा रही है। इसी तरह कन्हैया कुमार ने मुंगेर की घटना निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने SP से मांगा जवाब
इधर, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव और गोलीबारी की घटना की निंदा की है। आयोग अध्यक्ष ने मामले में SP सिंह को नोटिस भेजकर 48 घंटे में जवाब देने के लिए कहा हैं।