तमिलनाडु: व्यापारी ने निर्मला सीतारमण के सामने GST पर उठाया सवाल, अकेले में मांगनी पड़ी माफी
तमिलनाडु में एक व्यापारी को बैठक के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने वस्तु और सेवा कर (GST) पर आपत्ति जताना महंगा पड़ गया। व्यापारी को माफी मांगनी पड़ी। व्यापारी के आपत्ति जताने के बाद उसके अकेले में माफी मांगने का वीडियो भाजपा ने सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिससे सियासी बवाल खड़ा हो गया। कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने तमिलनाडु का अपमान बताते हुए भाजपा को घेरा तो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अन्नामलाई ने माफी मांगी।
क्या है पूरा मामला?
कोयंबटूर जिले में वित्त मंत्री के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों के साथ बैठक हुई थी। इस दौरान तमिलनाडु में लोकप्रिय रेस्तरां श्रृंखला श्रीअन्नपूर्णा के प्रमुख श्रीनिवास ने खाद्य पदार्थों पर अलग-अलग GST दरों के कारण चुनौतियों को उठाया। उन्होंने कहा, "मिठाइयों पर 5 प्रतिशत GST है, लेकिन नमकीन पर 12 प्रतिशत, क्रीम बन्स पर 18 प्रतिशत GST है, जबकि खाली बन्स पर कोई GST नहीं, ऐसे में ग्राहक कहते हैं मुझे बन दे दो, मैं खुद क्रीम लगा लूंगा।"
श्रीनिवास को मांगनी पड़ी माफी
यह बात सुनकर वित्त मंत्री सीतारमण समेत अन्य व्यापारी हंस पड़े। वित्त मंत्री ने शिकायत पर विचार का आश्वासन दिया। इसके बाद तमिलनाडु भाजपा के सोशल मीडिया राज्य संयोजक ने श्रीनिवास और वित्त मंत्री की निजी मुलाकात का वीडियो साझा कर दिया, जिसमें दक्षिण कोयंबटूर की विधायक वनथी श्रीनिवासन भी मौजूद थीं। वीडियो में व्यापारी यह कहते सुने जा सकते हैं, "कृपया टिप्पणियों के लिए मुझे माफ करें। मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं हूं।" इसी वीडियो पर बवाल हुआ।