LOADING...
तमिलनाडु: पोंगल पर स्टालिन सरकार का तोहफा, महिलाओं को देगी 1,000 रुपये
तमिलनाडु में पोंगल पर 1,000 रुपये देगी सरकार

तमिलनाडु: पोंगल पर स्टालिन सरकार का तोहफा, महिलाओं को देगी 1,000 रुपये

लेखन गजेंद्र
Jan 05, 2024
03:37 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु में पोंगल त्योहार के मद्देनजर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पोंगल उपहार हैंपर्स के साथ चावल कार्ड धारकों को 1,000 रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि त्योहार से पहले 10 जनवरी को राज्य की 1.15 करोड़ महिलाओं के खाते में 1,000 रुपये की सम्मान राशि भेज दी जाएगी। बता दें कि पोंगल तमिलनाडु का प्रमुख त्योहार है, जो 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है।

उपहार

पोंगल उपहार हैंपर्स में क्या-क्या दे रही सरकार?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य की द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) सरकार पोंगल उपहार हैंपर्स में प्रत्येक लाभार्थी को 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी और एक गन्ना उपलब्ध कराती है। अब लाभार्थियों को 1,000 रुपये नकद भी मिलेंगे। राज्य के कुल 2,19,57,402 पारिवारिक कार्ड धारकों पर प्रति परिवार लगभग 238 रुपये खर्च होंगे। पोंगल उपहार हैंपर्स योजना से सरकारी खजाने पर 238.92 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। बता दें, नकदी घोषणा विपक्ष के विरोध के बाद की गई है।

विवाद

विपक्ष ने सरकार को घेरा 

DMK सरकार ने 3 जनवरी को पोंगल उपहार हैंपर्स की घोषणा की थी, जिसमें 1,000 रुपये नकद राशि नहीं शामिल थी। इस पर विपक्ष की अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) और भाजपा समेत कई पार्टियों ने सरकार को घेरा था। उनका कहना था कि इस साल इसे क्यों बंद किया गया है। AIADMK के महासचिव पलानीस्वामी ने राशन कार्ड धारकों को 1,000 रुपये और चक्रवात मिचौंग से प्रभावित लोगों को 5,000 रुपये देने की मांग की थी।