Page Loader
तमिलनाडु के मंत्री बोले, AIADMK और पूरे देश के पिता हैं प्रधानमंत्री मोदी

तमिलनाडु के मंत्री बोले, AIADMK और पूरे देश के पिता हैं प्रधानमंत्री मोदी

Mar 09, 2019
12:43 pm

क्या है खबर?

अखिल भारतीय अन्नाद्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) नेता और तमिलनाडु सरकार में डेयरी विकास मंत्री के टी राजेंद्र बालाजी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी को अपनी पार्टी का 'पिता' बताया। वह यहीं नहीं रुके और उन्होंने मोदी को पूरे देश का पिता भी बता दिया। बालाजी ने यह बात अपनी पार्टी की एक बैठक के बाद कहीं। बता दें आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए AIADMK और भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु में गठबंधन किया है।

बयान

'जयललिता की मौत के बाद मोदी ने किया पिता की तरह मार्गदर्शन'

विरुधनगर जिले के श्रीविलिपुथुर में एक पार्टी बैठक के बाद बालाजी ने कहा कि अम्मा (जयललिता) की मौत के बाद मोदी ने AIADMK को एक पिता की तरह राह दिखाई है। उन्होंने कहा, "बेशक मोदी अब हमारे पिता हैं। जब से हमने अम्मा को खोया है, मोदी ने एक पिता की तरह हमारा सहयोग और मार्गदर्शन किया है। वह केवल AIADMK नहीं बल्कि पूरे देश के पिता है।" उन्होंने कहा कि इसी कारण AIADMK ने भाजपा से गठबंधन किया है।

लोकसभा चुनाव

पिछले लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर 37 सीट जीती थी AIADMK

बता दें कि जयललिता के नेतृत्व में 2014 लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर लड़ने वाली AIADMK ने तमिलनाडु की 39 में से 37 सीटों पर कब्जा किया था। अभी राज्य में सरकार भी AIADMK की है। जयललिता की मौत के बाद पार्टी में राजनीतिक संघर्ष देखा गया था, जिसके बाद अब पार्टी मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी के नेतृत्व में काम कर रही है। पार्टी लोकसभा चुनाव भाजपा, PMK और PT के साथ गठबंधन में लड़ेगी।

जयललिता

जयललिता ने किया था मोदी पर कटाक्ष

गौर करने वाली बात यह है कि 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान जयललिता ने 'तमिलनाडु की महिला या गुजरात का मोदी?' नारा दिया था जो बेहद लोकप्रिय हुआ था। यह नारा मोदी पर कटाक्ष था, जो उस समय भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार थे। जयललिता ने कहा था, "मेरे नेतृत्व में तमिलनाडु की सरकार मोदी की गुजरात सरकार से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। तमिलनाडु की यह महिला गुजरात के मोदी से बेहतर सुशासन दे रही है।"