Page Loader
हिंदी भाषी राज्यों को 'गौमूत्र राज्य' कहने वाले DMK सांसद ने मांगी माफी, कहा- अफसोस है
तमिलनाडु के DMK सांसद सेंथिल कुमार ने मांगी बयान पर माफी

हिंदी भाषी राज्यों को 'गौमूत्र राज्य' कहने वाले DMK सांसद ने मांगी माफी, कहा- अफसोस है

लेखन गजेंद्र
Dec 06, 2023
03:07 pm

क्या है खबर?

मंगलवार को लोकसभा में हिंदी भाषी राज्यों को 'गौमूत्र राज्य' कहने वाले द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है। सेंथिल ने बुधवार को संसद में बयान वापस लेते हुए कहा, "कल अनजाने में मेरे बयान से अगर सदस्यों और लोगों के एक वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं इसे वापस लेना चाहूंगा। मैं शब्दों को हटाने का अनुरोध करता हूं। मुझे अफसोस है।"

बयान

सेंथिल कुमार ने क्या कहा था?

लोकसभा में बोलते हुए तमिलनाडु के धर्मपुरी से सांसद सेंथिल कुमार ने कहा था, "इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि भाजपा की ताकत केवल हिंदी राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर 'गौमूत्र राज्य' कहते हैं। आप दक्षिण भारत में नहीं आ सकते। दक्षिण में हम काफी मजबूत हैं। हम चौंकेंगे नहीं अगर कश्मीर की तरह भाजपा दक्षिण भारत के राज्यों को भी केंद्र शासित प्रदेश बना दे और राज्यपाल के जरिए शासन करे।"

विरोध

बयान पर खड़ा हुआ बड़ा विवाद

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर सेंथिल कुमार का ये बयान आया था। बयान के बाद काफी विवाद शुरू हो गया। भाजपा के कई सांसदों और नेताओं ने सेंथिल के बहाने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा था। बता दें कि DMK और कांग्रेस विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं। इससे पहले DMK नेता उदयनिधि स्टालिन भी सनातन धर्म पर अनुचित टिप्पणी को लेकर घिर चुके हैं।