Page Loader
स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र, पूछा हालचाल और उठाई यह मांग
स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र

स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र, पूछा हालचाल और उठाई यह मांग

लेखन गजेंद्र
Feb 19, 2025
12:44 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ माहौल बनाने वाली पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर दिल्ली में दलित नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग उठाई है और केजरीवाल को उनका पुराना वादा याद दिलाया। उन्होंने एक्स पर पत्र साझा कर लिखा, 'आज से 3 साल पहले केजरीवाल जी ने पंजाब में वादा किया था कि हम दलित उपमुख्यमंत्री बनाएंगे लेकिन वादा आज तक पूरा नहीं हुआ।'

पत्र

मालीवाल ने पत्र में क्या लिखा?

मालीवाल ने पत्र में लिखा, "अरविंद जी, उम्मीद है कि आप कुशलमंगल होंगे। दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद अपने स्वास्थ्य और मन की शांति पर ध्यान दे रहे होंगे। आपको याद होगा कि आपने 2022 में पंजाब चुनाव के समय वादा किया था कि जीतने के बाद दलित उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन दुख की बात है कि आज तक पूरा नहीं हुआ। जब दिल्ली में समय आया, तो अनुरोध है कि दलित समाज से आने वाले विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाएं।"

ट्विटर पोस्ट

मालीवाल का पत्र