सुप्रीया सुले ने खारिज किए बिटकॉइन घोटाले के आरोप, कहा- ऑडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने बुधवार को कथित बिटकॉइन घोटाले में उनकी संलिप्तता के भाजपा के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से पेश की गई ऑडिया क्लिप में उनकी आवाज नहीं है और इस संबंध में उन्होंने मुंबई पुलिस साइबर अपराध शाखा में शिकायत भेजने के साथ भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी को मानहानि का नोटिस भी भेजा है।
महाराष्ट्र के सेवानिवृत्त IPS ने लगाए थे आरोप
महाराष्ट्र के सेवानिवृत्त IPS रवींद्र नाथ पाटिल ने कल आरोप लगाया था सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में शामिल हैं। दोनों बिटकॉइन को बदलकर हासिल की गई नकदी का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में कर रहे हैं और 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी इसी तरह की हेराफेरी की गई थी। उन्होंने पुणे के पूर्व पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता और साइबर अपराध जांचकर्ता भाग्यश्री नवटके पर भी इसमें शामिल होने का आरोप लगाया था।
भाजपा ने ऑडियो क्लिप के साथ सुले पर लगाए आरोप
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु ने एक्स पर मामले के कथित गवाह के साथ सुले की बिटकॉइन के लेनदेन को लेकर बातचीत का एक कथित ऑडियो क्लिप अपलोड करते हुए आरोप लगाया कि इस घटना में महाराष्ट्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव के संचालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस ऑडियो क्लिप ने महा विकास अघाड़ी (MVA) का पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने इस संबंध में कांग्रेस और सुले से जवाब भी मांगा था।
सुले ने दिया क्या जवाब?
सुले ने बारामती में वोट डालने के बाद कहा, "कल, ये सभी ऑडियो रिकॉर्डिंग मुझे भेजी गई थीं। मैंने पुणे के कमिश्नर को फोन किया और बताया कि कुछ फर्जी ऑडियो चल रहे हैं और मैं साइबर क्राइम से शिकायत करना चाहती हूं। मैंने तुरंत साइबर क्राइम से शिकायत की कि ये सभी वॉयस नोट्स और संदेश झूठ और फर्जी हैं और इसमें मेरी आवाज नहीं है। इसलिए मैंने साइबर क्राइम पुलिस को मामले की जांच करने को कहा है।"
भाजपा नेता सुधांशु को भेजा मानहानि का नोटिस- सुले
सुले ने कहा, "इस मामले में भाजपा के प्रवक्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुझ पर गंभीर आरोप लगा दिए। इसके बाद मैंने अपने वकीलों को बुलाया और आज सुबह मैंने सुधांशु त्रिवेदी को आपराधिक मानहानि का नोटिस भेज दिया है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं सुधांशु त्रिवेदी को कभी भी, जिस शहर में चाहें, जिस चैनल पर चाहें, जिस समय चाहें, जहां भी वे मुझे बुलाएं, मैं आऊंगी और उनके हर सवाल और आरोपों का जवाब दूंगी।"
सुले ने आरोपों को बताया था निंदनीय
इससे पहले सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'राज्य में मतदान के कुछ घंटों पहले मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी सूचना फैलाने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। हमने बिटकॉइन के दुरुपयोग के झूठे आरोपों के खिलाफ भारतीय निर्वाचन आयोग और साइबर अपराध विभाग में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। इसके पीछे की मंशा स्पष्ट है और यह पूरी तरह से निंदनीय है।'
शरद और अजित पवार ने भी दी मामले में प्रतिक्रिया
NCP के संस्थापक और वरिष्ठ नेता शरद पवार ने अपनी बेटी के खिलाफ लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "जिस व्यक्ति ने आरोप लगाए, वह कई महीनों तक जेल में रहा और उस व्यक्ति को साथ लेकर झूठे आरोप लगाना, ऐसा केवल भाजपा ही कर सकती है।" हालांकि, उपमुख्यमंत्री और सुले के चचेरे भाई अजित पवार ने बुधवार को कहा कि ऑडियो क्लिप में एक आवाज सुले की है और इस मामले की जांच शुरू की जानी चाहिए।