कर्नाटक संकटः सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों को दिया स्पीकर से मिलने का आदेश
कर्नाटक में चल रहे सियासी नाटक में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया है। सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों गुरुवार शाम छह बजे तक विधानसभा स्पीकर के सामने पेश होने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने स्पीकर से सभी विधायकों से एक साथ मिलकर आज ही अपना फैसला लेने और इस फैसले की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को देने को कहा है। साथ ही कर्नाटक के DGP को बेंगलुरू पहुंचने पर इन विधायकों की सुरक्षा पुख्ता करने के आदेश दिए हैं।
संसद में उठा मामला
कर्नाटक में मची सियासी उठापटक की बात संसद में उठी। राज्यसभा में कर्नाटक में जारी राजनीतिक संकट पर चर्चा की मांग के बाद कांग्रेस ने सदन से वाॉकआउट कर दिया। वहीं राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस सांसद ससंद में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
संसद के बाहर प्रदर्शन करते राहुल गांधी
कुमारास्वामी ने बुलाई अहम बैठक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इस बैठक में कांग्रेस की ओर से सिद्धारमैया, केसी वेणुगोपाल,गुलाम नबी आजाद हिस्सा ले रहे हैं। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट किया कि पार्टी के सभी विधायक उनके संपर्क में हैं। वहीं डीके शिवकुमार ने कहा कि कुमारास्वामी के इस्तीफा देने का सवाल भी नहीं उठता है। 2008 में भी ऐसी स्थिति थी तब मुख्यमंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया था।
अभी तक 16 विधायकों के इस्तीफे
कर्नाटक में बुधवार को कांग्रेस के दो और विधायकों ने विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा। इसी के साथ इस्तीफा देने वाले कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) विधायकों की संख्या 16 हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के और दो विधायक आज इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री कुमारास्वामी ने इस्तीफे की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि उनके पास बहुमत है। इसलिए वह इस्तीफा नहीं देंगे।
गिरने की कगार पर कर्नाटक सरकार
कर्नाटक में गठबंधन सरकार के कुल 16 विधायक अभी तक इस्तीफा दे चुके हैं। सबसे पहले शनिवार को गठबंधन के 13 विधायकों ने इस्तीफा दिया था, जिसके बाद सरकार के ऊपर संकट खड़ा हो गया था। इसके बाद मंगलवार को एक और कांग्रेस विधायक रोशन बेग ने भी इस्तीफा दे दिया। वहीं, इस बीच दो निर्दलीय विधायक भी कर्नाटक सरकार से अपना समर्थन वापस ले चुके हैं और सरकार गिरने की कगार पर खड़ी है।
स्पीकर ने रद्द कर दिए थे 8 विधायकों के इस्तीफे
इससे पहले कल विधानसभा स्पीकर ने आठ विधायकों के इस्तीफे रद्द करके कांग्रेस-JD(S) को अपनी सरकार बचाने के लिए अतिरिक्त समय दिया था। बागी विधायकों ने इसे "असंवैधानिक" बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। अगर इन 16 विधायकों के इस्तीफे मंजूर होते हैं तो गठबंधन विधायकों की संख्या 101 रह जाएगी, जो भाजपा के 105 विधायकों से कम होगी। वहीं, सरकार बनाने के लिए तैयार दिख रही भाजपा राज्यपाल से मिलेगी।