
राजस्थान: कांग्रेस के कार्यक्रम में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थक भिड़े, लात-घूंसे चले
क्या है खबर?
राजस्थान के अजमेर जिले में कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच लात-घूंसे चले।
दोनों पक्षों से कुछ लोग घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद पुलिस भी समर्थकों को शांत नहीं करा पाई और उनके सामने भी मारपीट होती रही। पुलिस ने किसी को हिरासत में नहीं लिया है।
कार्यक्रम में प्रदेश सह प्रभारी अमृता धवन भी पहुंचने वाली थीं, लेकिन उससे पहले ही हंगामा हो गया।
हंगामा
अजमेर से ही शुरू हुई थी पायलट की जन संघर्ष यात्रा
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने कुछ दिन पहले अजमेर से जयपुर तक 5 दिवसीय जन संघर्ष यात्रा निकाली थी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार से भाजपा की वसुंधरा राजे सरकार में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
बता दें, इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले गहलोत और पायलट के बीच टकराव कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
कार्यक्रम के दौरान भिड़े गहलोत औऱ पायलट के समर्थक
अजमेर में गहलोत और पायलट समर्थकों में झड़प, जमकर चले लात-घूंसे; पुलिस के सामने भी लड़ते रहे सभी pic.twitter.com/QFaWuJg8pc
— Cons of Congress (@ConsOfCongress) May 18, 2023