तय सीमा से अधिक खर्च कर मुश्किलों में सनी देओल, जा सकती है लोकसभा सदस्यता
पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा नेता सनी देओल मुश्किलों में फंस सकते हैं। चुनाव आयोग उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान तय सीमा से अधिक खर्च करने के मामले में नोटिस भेजने पर विचार कर रहा है। बता दें कि नियमों के मुताबिक, कोई उम्मीदवार लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान अधितकम 70 लाख रुपये खर्च कर सकता है, लेकिन सनी देओल ने 86 लाख रुपये खर्च किए हैं।
आरोप साबित होने पर जा सकती है सदस्यता
चुनाव आयोग को सनी देओल द्वारा तय सीमा से अधिक खर्च करने की शिकायत मिली थी। नियमों के मुताबिक, तय सीमा से अधिक खर्च करने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। अगर आरोप साबित होता है तो आयोग विजयी उम्मीदवार की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दूसरे नंबर पर रहने वाले उम्मीदवार को विजेता घोषित कर सकता है। बता दें, बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था।
मंगलवार को ली थी सनी देओल ने शपथ
पहली बार सांसद बने सनी देओल ने मंगलवार को शपथ ली थी। सफेद शर्ट और ब्लेजर पहने सनी देओल ने अंग्रेजी में शपथ ली। सनी देओल ने गुरदासपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ को 80,000 से ज्यादा वोटों से मात दी।
प्रधानमंत्री मोदी का साथ देने राजनीति में आया- सनी
भाजपा के साथ जुड़ने की बात पर सनी ने कहा था, "मैं यहां लोगों से जुड़ने आया हूं। मेरे पिताजी वाजपेयी के साथ थे, मैं मोदीजी के साथ हूं।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बड़े कार्य किए हैं। वो चाहते हैं कि कि वह इसी तरह अच्छे काम करते रहें। राष्ट्र को एकजुट रखते हुए तरक्की की राह पर ले जाना ही एक अच्छे नेता की निशानी है। उन्होंने कहा कि वो देशसेवा के लिए काम करना चाहते हैं।
विनोद खन्ना की सीट से सांसद हैं सनी देओल
यह पहली बार नहीं है जब गुरदासपुर सीट से कोई फिल्मी सितारा चुनकर संसद पहुंचा है। इससे पहले बॉलीवुड स्टार विनोद खन्ना यहां से चार बार सांसद रह चुके हैं। विनोद खन्ना ने यहां से 1998, 1999, 2004 और 2014 में चुनाव जीता था। उनके निधन के बाद हुए उपचुनावों में कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने यह सीट जीती थी। इस बार सनी देओल ने सुनील जाखड़ को हरा दिया।