क्या पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के समर्थन में ट्वीट किया? सुब्रमण्यम स्वामी को मिला मैसेज
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी को व्हाट्सऐप पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक तथाकथित ट्वीट मिला है, जिसमें शरीफ कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस को जिताने पर बधाई दे रहे हैं। स्वामी ने ट्वीट किया, 'क्या ये सच है? मुझे व्हाट्सऐप के जरिए मिला है।' इस ट्वीट पर कई लोगों ने जवाब दिया कि यह फेक है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के ट्विटर अकाउंट से 13 मई को ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया।
शहबाज के फेक मैसेज में क्या लिखा है?
शहबाज का फेक ट्वीट 13 मई का है। यह उर्दू भाषा में है और व्हाट्सऐप पर अंग्रेजी में अनुवाद करके शेयर किया गया है। ट्वीट देखने में हुबहू शरीफ के ट्विटर अकाउंट का लगता है। शहबाज के फेक ट्वीट में लिखा है, 'मैं कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस को चुनने के लिए बधाई देता हूं। मुझे आशा है कि कांग्रेस भारत में इस्लाम को मजबूत करने और कर्नाटक की संप्रभुता के लिए हमारी SDPI के साथ मिलकर काम करेगी।'