
सुब्रमण्यम स्वामी ने नरेंद्र मोदी को बताया झूठा, बोले- 2014 में प्रचार के लिए प्रायश्चित करूंगा
क्या है खबर?
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा बताते हुए उनको निशाने पर लिया।
एक्स पर विराट हिंदुस्तान संगम के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश शेट्टी के एक पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए स्वामी ने लिखा, 'मोदी इस बात से नाराज हैं कि मैं उनका बीरबल बनने के लिए सहमत नहीं हुआ- जो अकबर के लिए अपने सारे कामों को जिम्मेदार ठहराता है। मैं 2014 में मोदी का प्रचार करने के लिए प्रायश्चित करूंगा।'
बयान
स्वामी क्यों हैं प्रधानमंत्री मोदी से नाराज?
स्वामी ने आगे लिखा, 'वे कितने झूठे निकले- जैसे कि उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के पहले कहा था कि 15 दिनों में विदेशी बैंकों में जमा सारा काला धन वापस लाएंगे!'
दरअसल, शेट्टी ने राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता के संबंधित मामले पर एक पोस्ट साझा करते हुए गृह मंत्रालय पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि मोदी सरकार राहुल को बचा रही है।
इसी पोस्ट को री-पोस्ट कर स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरा है।
नाराज
प्रधानमंत्री को लगातार घेर रहे हैं स्वामी
यह पहली बार नहीं है, जब सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कुछ लिखा हो। इससे पहले उन्होंने अमेरिका में अडाणी के रिश्वतखोरी मामले पर प्रधानमंत्री मोदी का इस्तीफा मांगा था।
इसके अलावा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही अत्याचार पर उनकी खामोशी पर सवाल उठाए थे।
बता दें कि स्वामी ने राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मामले में गृह मंत्रालय की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर स्वामी नाराज हैं।
ट्विटर पोस्ट
स्वामी ने अंग्रेजी में किया पोस्ट
Modi is enraged that I did not agree to being his Birbal—one who attributed all he did to Akbar. I will do Prayaschit for having campaigned for Modi in 2014. What a liar he has turned out to be—e.g., that he will bring back all the black money in foreign banks in the first 15… https://t.co/t1jYStdeWW
— Subramanian Swamy (@Swamy39) November 29, 2024
विवाद
क्या है राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता का विवाद?
स्वामी का आरोप है कि 2003 में ब्रिटेन में पंजीकृत बैकऑप्स लिमिटेड में राहुल निदेशक-सचिव थे। अक्टूबर 2005-2006 को कंपनी के वार्षिक रिटर्न में राहुल की नागरिकता ब्रिटिश बताई है।
स्वामी ने गृह मंत्रालय को शिकायत की, जिस पर अप्रैल 2019 में राहुल को नोटिस जारी हुआ, लेकिन अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद मामले पर कुछ नहीं हुआ।
इसे लेकर स्वामी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर केंद्र से अपनी शिकायत स्थिति पूछी है।