
पश्चिम बंगाल चुनाव: भाजपा प्रत्याशियों के काफिले पर हमला, TMC ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल और असम में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। बंगाल में नंदीग्राम सीट के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।
इस सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के सुवेंदु अधिकारी मैदान में हैं। ऐसे में राज्य में काफी गहमा-गहमी चल रही है।
मतदान के दौरान जहां दो भाजपा प्रत्याशियों के काफिले पर हमला हुआ है, वहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग कराने का आरोप लगाया है।
पृठभूमि
दांव पर लगी है बनर्जी और अधिकारी की साख
बता दें कि नंदीग्राम सीट पर हो रहे चुनाव में मुख्यमंत्री बनर्जी और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी की साख दाव पर लगी है।
TMC के लंबे समय तक सत्ता में रहने में नंदीग्राम का अहम योगदान रहा है और इसे अधिकारी का गढ़ माना जाता है।
अधिकारी पहले TMC में थे, लेकिन पार्टी में तवज्जो नहीं मिलने वह भाजपा के पाले में आ गए थे। ऐसे में दोनों नेताओं ने चुनाव जीतने के लिए एडी-चोरी का जोर लगा रखा है।
हमला
भाजपा प्रत्याशी प्रितीश रंजन के काफिले पर हुआ हमला
बंगाल में चुनाव की गर्मी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मतदान के दौरान केशपुर से भाजपा उम्मीदवार प्रितीश रंजन कोनार और नंदीग्राम से भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हो गया।
पहले बूथों का दौरान करने के दौरान अज्ञात हमलावरों ने प्रितीश की कार पर पथराव कर दिया।
हालांकि, इसमें प्रितीश की चोट नहीं आई, लेकिन उनकी कार का शीशा टूट गया। उन्होंने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
पथराव
सुवेंदु के काफिले पर भी किया गया पथराव
दोपहर में नंदीग्राम विधानसभा सीट पर चल रहे मतदान के दौरान एक बूथ का दौरा कर लौटते समय अज्ञात हमलावरों ने भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर पथराव कर दिया।
इस हमले में अधिकारी या फिर उनकी कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, मीडिया की कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
इस हमले को लेकर अधिकारी ने कहा कि यह हमला समुदाय विशेष के लोगों की ओर से किया गया है।
बयान
बंगाल को बांग्लादेश बनाने की चल रही साजिश- घोष
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि किसी भी राज्य में इस तरह की हिंसा नहीं होती है। बंगाल को बांग्लादेश बनाने की साजिश चल रही है।
उन्होंने कहा कि एक विशेष समुदाय को आगे करके TMC राजनीतिक हिंसा करा रही है। यह आर-पार की लड़ाई है और इस बार TMC का सफाया हो जाएगा।
इसी तरह अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज चल रहा है। हमलावर जय बांग्ला के नारे लगा रहे हैं।
जानकारी
चुनाव आयोग ने प्रशासन से मांगी रिपोर्ट
दोनों हमलों को लेकर चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने अधिकारियों को दोनों घटनाओं के संबंध में आवश्यक सुबूत और गवाह भी जुटाने के लिए कहा है। इसके बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
आरोप
TMC ने भाजपा पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप
इधर, TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर नंदीग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है।
उन्होंने लिखा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ बूथ नंबर 6, 7, 49, 27, 162, 21, 26, 13, 262, 256, 163, 20 में प्रवेश कर गई है। भाजपा कार्यकर्ता EVM को कब्जे में लेने और बूथ पर हेराफेरी करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने भाजपा उम्मीदवार प्रीतीश रंजन पर बेवजह हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है।
शिकायत
बनर्जी ने राज्यपाल धनकड़ से की शिकायत
नंदीग्राम बूथ के बाहर भाजपा और TMC समर्थकों के आमने-सामने होने को लेकर बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनकड़ को फोन कर मौका स्थिति से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी समय कुछ भी हो सकता है। क्षेत्र में बाहर से आए लोगों के साथ कानून और व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है और स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है।
उन्होंने राज्यपाल से स्थिति को संभालने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
सुरक्षा
पश्चिम बंगाल में सुरक्षा के लिए तैनात की केंद्रीय बलों की 651 कंपनियां
पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा की संभावना को देखते हुए आयोग ने केंद्रीय बलों की लगभग 651 कंपनियों को चुनाव क्षेत्रों में तैनात किया है।
दूसरे चरण के मतदान के लिए बंगाल के 10,620 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से नंदीग्राम में बनाए गए सभी 355 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है।
अकेले नंदीग्राम में ही केंद्रीय बलों की 22 कंपनियां तैनात की गई है। इसी तरह ड्रोन और हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया जा रहा है।