वीडियो: श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने ममता बनर्जी से पूछा- क्या INDIA गठबंधन का नेतृत्व करेंगी? मिला जवाब
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दुबई में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात हुई। इस दौरान बातों ही बातों में विक्रमसिंघे ने मुख्यमंत्री बनर्जी से अजीब सवाल पूछ लिया।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। विक्रमसिंघे ने बनर्जी से पूछा, "क्या आप INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने जा रही हैं?"
इसके जवाब में बनर्जी मुस्कराकर बोलीं, "ओह मॉय गाड... यह लोगों के रुख पर निर्भर करता है। विपक्ष हो सकता है कि सत्ता में आए।"
मुलाकात
ममता ने राष्ट्रपति को दिया बंगाल व्यापार शिखर सम्मेलन में आने का न्योता
ममता बनर्जी दुबई और स्पेन की 12 दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान दुबई हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति विक्रमसिंघे और उनकी मुलाकात हुई।
बनर्जी ने मुलाकात की जानकारी एक्स पर दी। उन्होंने लिखा कि हवाई अड्डे के लाउंज में उन्हें देखकर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने उनको विशेष चर्चा के लिए बुलाया।
ममता ने लिखा कि उन्होंने विक्रमसिंघे को कोलकाता में 21 और 22 नवंबर को तय बंगाल व्यापार शिखर सम्मेलन 2023 के लिए आमंत्रित किया है।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, ममता बनर्जी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के प्रश्न का क्या दिया जवाब
श्री लंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने ममता बनर्जी से पूछा - “क्या वो विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करेंगी?”
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 13, 2023
ममता बनर्जी का जवाब सुनिए. pic.twitter.com/dVaiuZ4Fwz