उत्तर प्रदेश: अमेठी में सपा विधायक ने भाजपा नेता को थाने में ही जमकर पीटा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के निकाय चुनाव से एक दिन पहले अमेठी के गौरीगंज में समाजवादी पार्टी (सपा) और भाजपा के नेताओं के बीच बवाल हो गया।
गौरीगंज नगर पालिका चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने गौरीगंज थाने में जमकर पीटा। पुलिस ने बीच-बचाव किया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। थाने के बाहर आसपास के थानों से पुलिस बुलाई गई है।
मारपीट
क्या है मामला?
मंगलवार को गौरीगंज विधायक राकेश ने आरोप लगाया कि उनके मामा के लड़के और एक अन्य व्यक्ति को दीपक के समर्थकों ने पीटा, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है और पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। मंगलवार से राकेश सिंह थाने में धरना दे रहे हैं।
विधायक ने दीपक सिंह को हिस्ट्रीशीटर बताते हुए ट्वीट किया और कहा कि दीपक की हिस्ट्रीशीट अमेठी की पुलिस ने खोल रखी है। उन्होंने दीपक पर थाने में गाली देने का आरोप लगाया।
ट्विटर पोस्ट
थाने में हुई मारपीट का वीडियो वायरल (चेतावनी- आपत्तिजनक भाषा)
यूपी | अमेठी
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) May 10, 2023
BJP नेता टशन में उतरा, सपा विधायक ने पीट दिया.
यह संग्राम कोतवाली में हुआ. pic.twitter.com/MTb5HnqDIh