कानपुर: जलभराव के विरोध में कार की छत पर नाव में बैठकर निकले सपा विधायक
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में बारिश के कारण हो रहे जलभराव से नाराज होकर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अमिताभ वाजपेयी ने अनोखा प्रदर्शन किया।
उन्होंने SUV कार की छत पर एक नाव रखी और सांकेतिक रूप से चप्पू चलाते हुए शहर में निकले। इस दौरान उनको देखने सड़क पर काफी भीड़ जुट गई।
आर्यनगर से विधायक वाजपेयी का कहना है कि बारिश के कारण कई इलाके टापू बन गए हैं और उन्होंने प्रशासन को आईना दिखाया है।
प्रदर्शन
विधायक की लोगों से अपील- लाइफ जैकेट पहनकर निकलें
विधायक ने कहा कि पूरे शहर में नाला सफाई के नाम पर पैसों का बंदरबांट हो गया है और इस कारण आधे घंटे की बारिश में पूरा शहर पानी से लबालब भर जाता है।
उन्होंने प्रदर्शन के दौरान लोगों से अपील की कि कानपुर के लोगों को बारिश में लाइफ जैकेट पहनकर निकलना चाहिए क्योंकि कभी भी इसकी जरूरत पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि साथ में एक नाव की व्यवस्था भी करके चलें तो अच्छा होगा।
ट्विटर पोस्ट
शहर में कार पर नाव की सवारी लेकर निकले विधायक
In UP's Kanpur, Samajwadi Party MLA Amitabh Bajpai seen sitting in a boat tied to the roof of his SUV. He urged people to keep a boat on standby for commuting in case of waterlogging in the city. pic.twitter.com/0i0ns31m0C
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) June 30, 2023