विपक्षी पार्टियों की महाबैठक में शामिल होंगी सोनिया गांधी, एक दिन पहले आयोजित करेंगी डिनर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में होने वाली विपक्षी पार्टियों की दूसरी महाबैठक में इस बार कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हो सकती हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनको निमंत्रण पत्र भेजा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनिया बैठक से एक दिन पहले विपक्षी नेताओं के लिए एक डिनर भी आयोजित करेंगी।
विपक्ष की दूसरी महाबैठक के लिए कांग्रेस की ओर से निमंत्रण भेजे गए हैं और आम आदमी पार्टी (AAP) को भी बुलाया गया है।
एकजुट
ये नई पार्टियां भी होंगी बैठक में शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछली बैठक में 15 पार्टियां शामिल हुई थीं, जबकि इस बार 17 और 18 जुलाई को होने वाली बैठक में करीब 24 पार्टियां शामिल हो सकती हैं।
8 नई पार्टियां, मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (MDMK), कोंगु देसा मक्कल काची (KDMK), विदुथलाई चिरुथिगल काची (VCK), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML), केरल कांग्रेस (जोसेफ) और केरल कांग्रेस (मणि), बैठक में शामिल होंगी। MDMK और KDMK भाजपा की सहयोगी रह चुकी हैं।