अस्पताल में भर्ती कराई गईं कोरोना संक्रमित सोनिया गांधी, हालत स्थिर
कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को इससे संबंधित समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए बताया कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और वो निगरानी में हैं। कांग्रेस की तरफ से ये बयान ऐसे समय पर जारी किया गया है जब नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया को 23 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होना है।
सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराई गईं सोनिया
सुरजेवाला ने ट्वीट कर बताया, 'कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को आज कोविड से संबंधित समस्याओं के कारण गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी के लिए अस्पताल में रखा जाएगा। हम सभी कांग्रेसी पुरुष और महिलाओं के साथ-साथ अन्य सभी शुभचिंतकों को उनकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हैं।' बता दें कि सोनिया को 2 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
नेशनल हेराल्ड मामले में 23 जून को है सोनिया की पेशी
बता दें कि सोनिया गांधी को 23 जून को नेशनल हेराल्ड मामले में ED के सामने पेश होना है। पहले उन्हें 8 जून को पेश होने को कहा गया था, लेकिन 2 जून को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के कारण उन्हें दूसरी तारीख दे दी गई। अब इस तारीख पर उनकी पेशी पर भी आशंका के बादल छा गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर सोनिया के जल्द ठीक होने की कामना कर चुके हैं।
क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?
साल 2013 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक याचिका दायर करते कांग्रेस नेता राहुल और सोनिया गांधी पर नेशनल हेराल्ड अखबार चलाने वाली कंपनी एसोसिएट्स जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के अधिग्रहण में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि यंग इंडिया लिमिटेड (YIL) के जरिए इसका गलत तरीके से अधिग्रहण किया गया और इससे कांग्रेस नेताओं ने 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति हथिया ली। YIL में 38-38 प्रतिशत यानि 76 प्रतिशत शेयर राहुल और सोनिया के पास हैं।
देश में कोरोना महामारी की क्या स्थिति?
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। देश में बीते दिन 8,582 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हुई। यह लगातार दूसरा दिन है, जब लंबे समय बाद दैनिक मामले 8,000 से ज्यादा रहे हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,32,22,017 हो गई है। इनमें से 5,24,761 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 44,513 हो गई है।