केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग: सोनिया गांधी का प्रधानमंत्री पर निशाना, कहा- 95 प्रतिशत मामले विपक्ष पर
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने द हिंदू अखबार में एक लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
उन्होंने लिखा, "95 प्रतिशत से अधिक राजनीतिक मामले केवल विपक्षी दलों के खिलाफ दर्ज हैं और भाजपा में शामिल होने वालों के खिलाफ चल रहे मामले चमत्कारिक ढंग से गायब हो रहे हैं... पत्रकारों, कार्यकर्ताओं और थिंक टैंकों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बने कानूनों का दुरुपयोग अभूतपूर्व है।"
निशाना
प्रधानमंत्री न्याय और सच्चाई पर दिखावटी बयान देते हैं- सोनिया
सोनिया ने लिखा, "प्रधानमंत्री न्याय और सच्चाई पर दिखावटी बयान देते हैं, भले ही उनके द्वारा चुने गए बिजनेसमैन के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी के मामले नजरअंदाज किए जाएं, मेहुल चोकसी के खिलाफ इंटरपोल नोटिस वापस ले और बलात्कार पीड़िता बिलकिस बानो के सभी दोषी रिहा कर दिए जाएं और वे भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा करें।"
उन्होंने लिखा कि केंद्रीय कानून मंत्री द्वारा सेवानिवृत्त जजों को 'एंटी नेशनल' कहना उनको डराने के लिए जानबूझकर इस्तेमाल की गई भाषा है।