जो राहुल गांधी नहीं कर पाए वो करेंगी स्मृति ईरानी, अमेठी में बनाएंगी अपना घर
उत्तर प्रदेश के अमेठी से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अब एक और ऐसा काम करने जा रही हैं, जो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले 15 साल में नहीं कर पाए। ईरानी ने शनिवार को घोषणा की कि वह अमेठी में अपना घर बनाएंगी और इसके लिए उन्होंने गौरीगंज में जगह भी तय कर ली है। बता दें कि 15 साल तक अमेठी के सांसद रहे राहुल ने यहां अपना घर नहीं बनाया था।
ईरानी ने कहा, लोगों के लिए खुले रहेंगे उनके दरवाजे
शनिवार को 30 करोड़ के एक रोड़ प्रोजेक्ट के उद्घाटन के मौके पर ईरानी ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब अमेठी उनका स्थाई घर होगा और उनके दरवाजे हमेशा लोगों के लिए खुले रहेंगे। इस दौरान यूपी के उपमुख्यमंत्री और PWD मंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उनके साथ मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने घरों की चाबी अमेठी के निवासियों को दी गई।
'जिन्होंने दिया कांग्रेस को वोट, उन्हें भी मिलेगी हर सुविधा'
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कांग्रेस को वोट देने वाले लोगों को भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी भी कल्याणकारी योजना से वंचित नहीं रखा जाएगा। उन्होंने कहा, "मैं समझती हूं कि ऐसे करीब 4 लाख लोग हैं जिन्होंने कांग्रेस को वोट दिया। उन्हें उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत के तहत बनने वाले टॉयलेट जैसी कल्याणकारी सुविधाओं के लाभ के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।"
लोगों से रिश्ता मजबूत करना है लक्ष्य
अमेठी में घर बनाने का निर्णय दर्शाता है कि ईरानी अमेठी निवासियों से अपने रिश्तों को और मजबूत करना चाहती हैं। क्षेत्र के लिए कुछ परियोजनाओं की घोषणा करते हुए उन्होंने अपने गढ़ से 5 साल गायब रहने के लिए राहुल पर चुटकी भी ली।
15 साल में घर नहीं बना पाए राहुल
हालिया लोकसभा चुनाव में ईरानी ने राहुल को उन्हीं के गढ़ अमेठी में 55,120 वोटों से हराकर बड़ा उलटफेर किया था। ईरानी को कुल वोट 4,68,514 हासिल हुए, जबकि राहुल को 4,13,394 वोट हासिल हुए। राहुल इससे पहले तीन बार यहां से चुनाव जीत चुके थे और 2004 से 2019 तक अमेठी के सांसद रहे। हालांकि इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में अपना स्थाई घर नहीं बनाया और अपने दौरों पर वह गेस्ट हाउस में रुकते थे।