स्मृति ईरानी और करीबियों पर लगे रिश्वत मांगने के आरोप, मामला दर्ज
क्या है खबर?
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
वर्तिका ने ईरानी और उनके निजी सचिव समेत तीन लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
उनका कहना है कि केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के लिए उनसे 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी।
यह आरोप लगाने के बाद पुलिस ने वर्तिका और एक अन्य के खिलाफ ही मामला दर्ज किया था।
आरोप
महिला आयोग का सदस्य बनाने के लिए मांगी गई रिश्वत- वर्तिका
अपनी शिकायत में वर्तिका में आरोप लगाया कि केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के लिए उनसे 25 लाख रुपये की मांग की गई थी।
उनका कहना है कि ईरानी और उनके सहयोगियों ने उन्हें बताया था कि इस पद पर पहुंचने के लिए एक करोड़ रुपये लगते हैं।
वर्तिका का यह भी आरोप है कि ईरानी के सहयोगियों ने उनसे आपत्तिजनक भाषा में बात की थी। इसके सबूत उन्होंने अदालत में सौंप दिए हैं।
सुनवाई
2 जनवरी को होगी मामले की सुनवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले की सुनवाई 2 जनवरी को होगी।
प्रतापगढ़ की रहने वाली वर्तिका का आरोप है कि ईरानी के करीबियों ने उनकी शह पर केंद्रीय महिला आयोग के सदस्य पद का फर्जी लेटर जारी कर दिया था।
मीडिया से बात करते हुए वर्तिका ने कहा, "स्मृति ईरानी, उनके निजी सचिव विजय गुप्ता और भाजपा कार्यकर्ता डॉक्टर रजनीश सिंह ने उन्हें महिला आयोग का सदस्य बनाने की बात कही और इसके लिए उनसे पैसे की मांग की।"
बयान
सारे सबूत और रिकॉर्डिंग अदालत को सौंपे- वर्तिका
वर्तिका ने आगे कहा, "जब मैंने रिश्वत मांगने पर विरोध किया तो गुप्ता ने कहा कि मुझे आयोग से हटा दिया जाएगा। मैं इस सिलसिले में स्मृति ईरानी से भी मिली थी, लेकिन उन्होंने मुझे पैसे देने की पेशकश की और जाने को कह दिया।"
वर्तिका ने कहा, "उन्होंने फ्रॉड किया है। मैंने सारी रिकॉर्डिंग और सबूत अदालत में जमा करवा दिए हैं।"
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें धमकी दे रही है।
आरोप
वर्तिका का आरोप- कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
मीडिया से बात करते हुए वर्तिका ने कहा कि पुलिस उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाला ट्वीट डिलीट करने के लिए दबाव बना रही है। उनके परिवार के लोगों पर भी ऐसा दबाव बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वो इस मामले में कई बार संबंधित अधिकारियों से मिल चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण उन्हें अदालत की शरण लेनी पड़ी है।
मामले की सुनवाई अब 2 जनवरी को होगी।
वीडियो
ईरानी के जनसंपर्क अधिकारी ने कराया था वर्तिका के खिलाफ मामला दर्ज
इससे पहले इसी महीने वृतिका ने ईरानी और उनके करीबियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। यह वीडियो वायरल हुआ था। इसमें भी उन्होंने पुलिस द्वारा ट्वीट डिलीट करने के लिए डाले जा रहे दबाव का जिक्र किया था।
इसके बाद ईरानी के जनसंपर्क अधिकारी ने वर्तिका और कमल किशोर नामक एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुसाफिरखाना पुलिस थाने में IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था।