हंस राज हंस को मिला भाजपा का टिकट, नाराज उदित राज ने दी इस्तीफे की धमकी
भारतीय जनता पार्टी ने पंजाबी गायक हंस राज हंस को उत्तर पश्चिम दिल्ली से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। सोमवार को उन्होंने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग में उप चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था। हंस के नाम के ऐलान के साथ ही दिल्ली में भाजपा के सातों उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं। इससे पहले सोमवार को पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर और नई दिल्ली सीट से मीनाक्षी लेखी के नाम का ऐलान किया था।
भाजपा ने दिया हंस राज हंस को टिकट
ये हैं दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में अपने अधिकतर मौजूदा सांसदों पर भरोसा दिखाते हुए पांच को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी के सात उम्मीदवारों में से पांच मौजूदा सांसद हैं। इनमें से उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, चांदनी चौक से डॉक्टर हर्षवर्धन, दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधुड़ी, पश्चिम दिल्ली से परवेश वर्मा, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी को टिकट दिया गया है। नए उम्मीदवारों में गौतम गंभीर और हंस राज हंस का नाम शामिल है।
उदित राज ने दी इस्तीफे की धमकी
हंस राज हंस को उत्तर पश्चिम सीट पर मौजूदा सांसद उदित राज की जगह उतारा गया है। उदित राज ने चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिलेगा तो वो इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे टिकट का नाम देरी होने पर पूरे देश में मेरे दलित समर्थकों में रोष है और जब मेरी बात पार्टी नहीं सुन रही तो आम दलित कैसे इंसाफ पायेगा।' उन्होंने अपने नाम के आगे से चौकीदार भी हटा लिया है।
टिकट कटने से नाराज उदित राज
2009 में भी लड़े थे लोकसभा चुनाव
हंस राज हंस 2009 लोकसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार के तौर पर जालंधर से चुनाव लड़े थे, हालांकि, वो यहां से जीत नहीं पाए। पंजाबी सूफी गानों के अलावा उन्होंने बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों में गाने गाए हैं। पिछले साल जुलाई में उन्हें बापू लाल बादशाह की गद्दी दे दी गई थी। जालंधर के नकोदर की इस जानी मानी गद्दी को सूफी दरबार के रूप में जाना जाता है।
दिल्ली में है त्रिकोणीय मुकाबला
दिल्ली में 12 मई को मतदान होगा। यहां आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।