शिवसेना-NCP की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले शरद पवार- बहुमत साबित नहीं कर पाएगी भाजपा
देवेंद्र फड़णवीस के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मुंबई में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि शुक्रवार को तीनों पार्टियों ने फैसला किया था कि मिलकर राज्य में सरकार बनाएंगे। कई निर्दलीय विधायकों ने भी तीनों पार्टियों को अपना समर्थन दिया था। उन्होंने कहा कि उन्हें शनिवार सुबह अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने का पता चला।
अजित पवार का निजी फैसला- शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि भाजपा को समर्थन देने का फैसला अजित पवार का निजी फैसला है। यह पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है। NCP का कोई भी कार्यकर्ता या नेता भाजपा के पास नहीं जाएगा। शरद पवार ने कहा कि विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर तक का समय है, लेकिन उनके पास बहुमत नहीं है। उन्होंने कहा कि अजित पवार के पास 54 विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी है। उनका दुरुपयोग किया गया है।
शरद पवार की भाजपा के साथ जाने वाले विधायकों को चेतावनी
शरद पवार ने अजित पवार के साथ जाने वाले विधायकों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जो सोच रहे हैं कि भाजपा के साथ जाएंगे उन्हें दल बदल विरोधी कानून का पता होना चाहिए। NCP ऐसे विधायकों पर उचित कार्रवाई करेगी।
ठाकरे बोले- पूरा देश यह खेल देख रहा है
उद्धव ठाकरे ने कहा कि पहले EVM खेल चल रहा था और अब यह खेल चलरहा है। ऐसा लगता है कि अब चुनावों की जरूरत नहींं रही। सबको पता होना चाहिए कि जब छत्रपति शिवाजी महाराज पर पीछे से आक्रमण किया गया था तो उन्होेंने क्या किया था। ठाकरे ने कहा कि पूरा देश इस खेल को देख रहा है। उन्होंने कहा कि शिवसेना जो करती है वह डंके की चोट पर करती है। वह अंधेेरे में काम नहीं करती।
शिवसेना के साथ मिलकर बनाएंगे सरकार- शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि NCP के पास विधायकों का समर्थन है और भाजपा के बहुमत साबित होने की सूरत में शिवसेना के साथ मिलकर वो सरकार गठन का दावा करेंगे।
हमारे पास वापस आ रहे अजित के साथ गए विधायक- शरद पवार
शरद पवार ने कहा, "हमें जो एक्शन लेना होगा, हम लेंगे। इस घटना के बाद कुछ लोगों ने हमसे संपर्क किया।" उन्होंने कहा कि अजित के साथ गए विधायक उनके साथ वापस आ रहे हैं। NCP विधायक राजेंद्र शिंगने ने कहा कि उन्हें शपथ ग्रहण का अंदाजा नहीं था और यह भी पता नहीं था कि देवेंद्र फड़णवीस मुख्यमंत्री बनेंगे। शिंगने वो विधायक हैं, जो अजित के साथ गए थे, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो शरद पवार के साथ दिखे।