महाराष्ट्र: शिवसेना का दावा- औरंगाबाद में जनसभा के दौरान आदित्य ठाकरे के काफिले पर हुआ पथराव
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित शिव संवाद यात्रा के दौरान शिवसेना नेता और विधायक आदित्य ठाकरे के काफिले पर पत्थरबाजी की गई।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) नेता अंबादास दानवे ने दावा कि वैजापुर क्षेत्र में हुई जनसभा के दौरान आदित्य ठाकरे की सुरक्षा में चूक हुई और उन पर पथराव किया गया। उन्होंने इस संबंध में महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है।
हालांकि, पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया ने पथराव से इंकार किया है।
घटना
हिंदू और दलित के बीच भेदभाव बढ़ाने का आरोप
महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने ट्वीट करके कहा, 'महाल गांव में जनसभा के समय तभी तीन से चार पत्थर फेंके गए। हमला जनसभा के दौरान किया गया।'
उन्होंने कहा कि यह हिंदुओं और दलितों के बीच भेदभाव और वैमनस्य बढ़ाने की कोशिश है, जिसका पार्टी विरोध करती है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।
वहीं पुलिस ने बताया कि मौके पर दो प्रतिद्वंद्वी समूह द्वारा नारेबाजी की गई थी।