शिवसेना का केंद्रीय मंत्री के शरद पवार को धमकाने का दावा, प्रधानमंत्री से किए सवाल
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना ने दावा किया है कि एक केंद्रीय मंत्री राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार को धमका रहा है। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने ये दावा किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूछा है कि क्या वे ऐसी धमकियों का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि पवार के खिलाफ ऐसी भाषा का प्रयोग अस्वीकार्य है।
राउत ने क्या-क्या आरोप लगाए?
राउत ने ट्वीट करते हुए कहा, 'एक केंद्रीय मंत्री ने धमकी दी है कि अगर शरद पवार ने महा विकास अघाड़ी की सरकार को बचाने की कोशिश की तो उन्हें घर नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें रास्ते में ही रोक लिया जाएगा। अगर भाजपा यह कर रही है तो इसका ऐलान करे। सरकार रहे या जाए, महाराष्ट्र शरद पवार के खिलाफ ऐसी भाषा स्वीकार नहीं करेगा।' उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग किया है।
राउत ने मोदी और अमित शाह से पूछा, क्या आप धमकियों का समर्थन करते हैं?
इस ट्वीट के बाद मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा, "शरद पवार महाराष्ट्र के बेटे हैं। वो (केंद्रीय मंत्री) उन्हें धमका रहे हैं। मोदी जी, अमित शाह, क्या आपने सुना? आपका मंत्री शरद पवार को धमका रहा है। क्या आप ऐसी धमकियों का समर्थन करते हैं? महाराष्ट्र जानना चाहता है।" राउत ने किसा का नाम तो नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि वो केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की तरफ इशारा कर रहे थे।
एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद संकट में हैं महाराष्ट्र की सरकार
राउत ने पवार को धमकी दिए जाने का ये दावा ऐसे समय पर किया है जब शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और NCP के गठबंधन की सरकार संकट में है। शिंदे ने शिवसेना के 55 में से 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है और इस समय भाजपा शासित असम के गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं। अगर वे विधायकों के साथ गठबंधन से अलग हो जाते हैं तो सरकार गिर जाएगी।
शिवसेना की डिप्टी स्पीकर से 12 बागियों की सदस्यता रद्द करने की मांग
शिंदे खेमे के शक्ति प्रदर्शन के बीच उद्धव ठाकरे के खेमे ने भी पलटवार किया है और डिप्टी स्पीकर से 12 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। ऐसा होने पर समीकरण बदल जाएंगे और ठाकरे अपनी सरकार को बचाने में कामयाब हो सकते हैं। शिंदे ने ठाकरे खेमे के इस आवेदन को अवैध बताया है। उन्होंने कहा, "आप किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं? हमें आपका ढोंग और कानून सब पता है।"
कांग्रेस और NCP का शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का सुझाव
इस सियासी संकट से बचने के लिए कांग्रेस और NCP ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का सुझाव दिया है। हालांकि ये सुझाव कितना गंभीर है और इस पर विचार किया जाएगा या नहीं, अभी यह कहना मुश्किल है।