LOADING...
जानें शशि थरूर ने क्यों दी विदेश मंत्री एस जयशंकर को थोड़ा शांत रहने की नसीहत
शशि थरूर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को थोड़ा शांत रहने की नसीहत दी (तस्वीर: ट्विटर/@shashitharoor)

जानें शशि थरूर ने क्यों दी विदेश मंत्री एस जयशंकर को थोड़ा शांत रहने की नसीहत

लेखन गजेंद्र
Apr 03, 2023
07:50 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पश्चिमी देशों पर टिप्पणी के मामले में थोड़ा शांत रहने की नसीहत दी है। तिरुवनन्तपुरम से सांसद थरूर ने ANI से कहा, "मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं और एक दोस्त मानता हूं, लेकिन इस मुद्दे पर मुझे लगता है कि हमें इतना संवेदनशील होने की जरूरत नहीं। यह महत्वपूर्ण है कि सरकार कुछ सहजता से सीखें। अगर हम हर बात पर प्रतिक्रिया देंगे तो खुद का नुकसान करेंगे।"

बयान

क्या कहा था विदेश मंत्री ने?

रविवार को बेंगलुरू के कब्बन पार्क में 500 से अधिक युवा मतदाताओं के साथ बातचीत में जयशंकर से राहुल गांधी की सांसदी रद्द होने पर जर्मनी और अमेरिकी की टिप्पणी पर सवाल पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा था, "पश्चिम देशों को लंबे समय से दूसरे देशों पर टिप्पणी करने की बुरी आदत रही है। वह सोचते हैं कि उन्हें दूसरे देशों के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का ईश्वर प्रदत्त अधिकार है। उन्हें अनुभवों से सीखना होगा।"