Page Loader
केरल: मुख्यमंत्री की रेस में शामिल हो सकते हैं शशि थरूर, कांग्रेस सांसद ने किया समर्थन
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की केरल का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करने पर सांसद हिबी ईडेन का जवाब (तस्वीरः ट्विटर/@ShashiTharoor)

केरल: मुख्यमंत्री की रेस में शामिल हो सकते हैं शशि थरूर, कांग्रेस सांसद ने किया समर्थन

लेखन गजेंद्र
Jan 11, 2023
07:56 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के केरल का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करने के बाद कांग्रेस सांसद हिबी ईडेन ने उनकी दावेदारी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हाईकमान मंजूरी दे तो ऐसा हो सकता है। तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने मलयालम टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था, "मैं भूमिका के लिए तैयार हूं, लेकिन अंतिम निर्णय लोगों का है।"

बयान

सांसद हिबी ईडेन ने क्या कहा?

एर्नाकुलम से कांग्रेस सांसद ईडेन ने कहा, "एक सांसद न निर्णय कर सकता है और न चुनाव लड़ सकता है। अगर पार्टी चाहे तो ऐसा हो सकता है। न पार्टी और न ही हाईकमान ने अभी केरल के मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। अगर वे निर्णय करते हैं तो मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा।" उन्होंने कहा, "थरूर की इच्छा हो सकती है, लेकिन पार्टी ने उन्हें इसके लिए नियुक्त नहीं किया है। कोई भी अयोग्य नहीं है।"