शरद पवार का भाजपा पर निशाना, कहा- बेरोजगारी के कारण युवाओं को नहीं मिल रही दुल्हन
महाराष्ट्र की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण शादी के लायक होने पर भी युवाओं को दुल्हन नहीं मिल रही है और यह सामाजिक मुद्दा बनता जा रहा है। NCP की जन जागरण यात्रा की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि समुदायों के बीच दरार पैदा करके बेरोजगारी और महंगाई जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है।
गांव की यात्रा का जिक्र करते हुए पवार ने सुनाया किस्सा
पवार ने कहा, "एक बार यात्रा के दौरान एक गांव के चौराहे पर बैठे 25 से 30 साल के करीब 15 से 20 युवाओं से मैं मिला। मैंने पूछा कि वे क्या करते हैं। कुछ ने स्नातक तो कुछ ने परास्नातक कहा। जब मैंने पूछा कि क्या उनकी शादी हो गई तो सबने 'ना' कहा। कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि नौकरी न होने से कोई दुल्हन नहीं देना चाहता।" उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की समस्या हर गांव में है।