Page Loader
शरद पवार Z+ सुरक्षा मिलने पर बोले- ये मेरी जानकारी हासिल करने का तरीका
केंद्र सरकार की Z+ सुरक्षा मिलने पर क्या बोले शरद पवार

शरद पवार Z+ सुरक्षा मिलने पर बोले- ये मेरी जानकारी हासिल करने का तरीका

लेखन गजेंद्र
Aug 23, 2024
02:32 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SCP) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार को Z+ सुरक्षा देने का फैसला किया था, जिसके बाद शुक्रवार को पवार का बयान आया है। पवार ने कहा कि उन्हें सर्वोच्च श्रेणी की सुरक्षा दी है, इसके पीछे हो सकता है कि सरकार उनके बारे में प्रमाणिक जानकारी हासिल करना चाहती हो। उन्होंने कहा कि उन्हें केंद्र सरकार के इस कदम के पीछे का कारण नहीं पता है।

बयान

गृह मंत्रालय के अधिकारी ने दी थी सूचना

पवार ने मीडिया से बताया कि गृह मंत्रालय के अधिकारी ने उनको 3 लोगों को दी गई Z+ सुरक्षा के बारे में बताया था। पवार ने अधिकारी से पूछा कि उनके अलावा 2 अन्य कौन है? पता चला कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत और गृह मंत्री अमित शाह को भी सुरक्षा मिली है। इस पर पवार ने चुटकी ली कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, हो सकता है सरकार उनकी कोई प्रमाणिक जानकारी जुटाना चाहती हो।

सुरक्षा

Z+ सुरक्षा में क्या होगा खास?

केंद्रीय एजेंसियों ने पवार के खतरे का आकलन करते हुए उन्हें सुरक्षा देने की सिफारिश की थी। Z+ सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सशस्त्रकर्मी पवार को सुरक्षा देंगे। पवार के आसपास इनका घेरा होगा। Z+ में 55 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें 10 से अधिक NSG कमांडो होते हैं। बता दें, सरकार मुख्य रूप से X, Y, Z, Z+ और विशेष सुरक्षा समूह (SPG) में सुरक्षा देती है। SPG सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री या उसके परिवारवालों को मिलती है।