
शरद पवार ने हिटलर से की भाजपा की तुलना, बोले- केवल गौमूत्र और प्रोपेगेंडा पर ध्यान
क्या है खबर?
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
महाराष्ट्र के शिरडी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "भाजपा सत्ता में है और एक ऐसी प्रचार व्यवस्था बनाई है, जो बेहद उग्र है। भाजपा ऐसे काम कर रही, जैसा जर्मनी में हिटलर प्रोपेगेंडा सिस्टम से काम कर रहा था। उसको सिर्फ गौमूत्र दिखता है। निजीकरण, गलत प्रचार, मुस्लिम समुदाय के प्रति नफरत उसका मुख्य एजेंडा है।"
बयान
प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा
पवार ने कहा, "भाजपा केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में सत्ता से बाहर है। देश में भाजपा के लिए माहौल अनुकूल नहीं। प्रधानमंत्री केवल गारंटी देते हैं, लेकिन उनकी गारंटी पूरी नहीं होती।"
उन्होंने कहा, "केंद्रीय जांच एजेंसियों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा है, उनको गिरफ्तार किया जा सकता है। आम आदमी पार्टी के मंत्रियों को जेल भेजा गया, अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी है।"
समर्थन
पवार के बयान का शिवसेना (उद्धव गुट) ने किया समर्थन
शरद पवार के बयान का शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने समर्थन किया है।
उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, "शरद पवार ने जो कहा, उसमें कुछ भी गलत नहीं है। यह देश विज्ञान, प्रौद्योगिकी और शिक्षा की मदद से आगे बढ़ेगा। अगर कोई इसका विरोध करता है तो इसका मतलब उसकी देश को 5,000 साल पीछे ले जाने और धर्म के आधार पर संघर्ष पैदा करने की इच्छा है।"