राजस्थान: पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत लगभग 25 कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलना जारी है। रविवार को राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए कई नेता भाजपा में शामिल हो गए।
भाजपा में जाने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया, गहलोत सरकार में राजस्थान के गृह राज्य मंत्री रहे राजेंद्र यादव, नागौर से मिर्धा परिवार के पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा और विजयपाल मिर्धा, पूर्व सांसद और राज्य मंत्री रहे खिलाड़ी लाल बैरवा और आलोक बेनीवाल समेत लगभग 25 बड़े नेता शामिल हैं।
राजस्थान
कांग्रेस से आए नेताओं को मिला टिकट
रविवार को भाजपा कार्यालय में हुए एक कार्यक्रम में इन नेताओं ने पार्टी बदली है।
इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
इससे पहले भी कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे ज्योति मिर्धा और महेंद्रजीत मालवीय भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा ने उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में क्रमश: नागौर और बांसवाड़ा से उम्मीदवार बनाया है।
बयान
कांग्रेस बोली- पार्टी ने इन नेताओं को सब कुछ दिया
इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस नेता टीका राम जुली ने कहा कि पार्टी बदलने वाले ही बता सकते हैं कि वो डर के मारे जा रहे हैं या लालच के मारे। कांग्रेस ने इन नेताओं को सम्मान और पद दोनों दिए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इनके जाने से कांग्रेस को नुकसान नहीं होगा। भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती है, लेकिन वह कांग्रेस के लोगों को पार्टी में शामिल कर रही है।