कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, होम क्वारंटाइन में रहेंगे
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उन्होंने आज दोपहर ट्वीट करते हुए खुद के संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी। 71 वर्षीय आजाद का स्वास्थ्य स्थिर है और वे होम क्वारंटाइन में हैं। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आने वाले लोगों से सभी नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है। कई नेताओं ने ट्वीट कर उनके जल्द होने की कामना की है।
कई वरिष्ठ नेता हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित
बता दें कि हालिया समय में कई वरिष्ठ नेताओं को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। दो दिन पहले बुधवार को ही समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को संक्रमित पाया गया था। 80 वर्षीय मुलायम में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं, हालांकि उन्हें एहतियातन गुरूग्रम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले 29 सितंबर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
इन वरिष्ठ नेताओं को भी पाया गया संक्रमित
अहमद पटेल, मोतीलाल वोरा और अभिषेक सिंघवी जैसे कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी हालिया दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इनमें से सिंघवी ठीक हो चुके हैं, वहीं अन्य नेताओं का अभी भी इलाज चल रहा है। इसके अलावा भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी संक्रमित पाया गया था और उनकी तबीयत काफी खराब रही थी।
कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भी हो चुके हैं संक्रमित
कोरोना वायरस के संक्रमण ने मोदी सरकार को भी अपनी गिरफ्त में लिया है और कम से कम सात केंद्रीय मंत्रियों को इस वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। संक्रमित पाए गए केंद्रीय मंत्रियों में गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, धर्मेंद प्रधान, श्रीपद नाइक, कैलाश चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र शेखावत आदि शामिल हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश और कर्नाटक समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी संक्रमित पाया जा चुका है।
कई नेताओं की हुई कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत
इसके अलावा कुछ चुने हुए प्रतिनिधियों को कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। इनमें कन्याकुमार से कांग्रेस सांसद एच वसंत कुमार भी शामिल हैं जिनका पिछले महीने ही कोरोना की वजह से निधन हुआ था। इससे पहले अगस्त की शुरूआत में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण और जून में तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनश घोष को भी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
देश में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति की बात करें तो अभी तक 73,70,468 लोगों को इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 1,12,161 लोगों को संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। राहत की बात करें तो कुल मरीजों में से 64.53 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और देश की रिकवरी रेट 87.56 प्रतिशत है। पिछले तीन हफ्तों से देश में संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है।