
सत्यपाल मलिक बोले- 2024 में नरेंद्र मोदी को नहीं हटाया गया तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं, "अगर 2024 में नरेंद्र मोदी को नहीं हटाया तो ये लोकतंत्र को खत्म कर देगा, चुनाव ही नहीं होगा फिर।"
वीडियो में मलिक पत्रकार से चर्चा करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, "यह आखिरी मौका है। इस बार जाति, धर्म, संप्रदाय सब भूलकर इनके खिलाफ वोट करो। वरना वोट का मौका नहीं मिलेगा।"
बयान
8 मंत्री तो अपने मंत्रालय में जाते ही नहीं हैं- मलिक
मलिक ने कहा, "पंजाब में एक दिन उनकी गाड़ी रूक गई, कहीं किसान प्रदर्शन कर रहे थे। कहीं कोई हिंसा नहीं थी। उसी पर कह रहे थे कि मेरी जान बच गई, मैं बचकर आया हूं। ये कायर भी हैं।"
उन्होंने कहा, "8 मंत्री तो अपने मंत्रालय में जाते भी नहीं हैं क्योंकि उनका सारा काम PMO देखता है। प्रधानमंत्री पूर्ण सत्ता चाहते हैं। पुलिया का उद्घाटन भी यही करेंगे। ये चाहकर भी मेरा नुकसान नहीं कर सकते।"
ट्विटर पोस्ट
सत्यपाल मलिक ने ट्विटर पर साझा किया वीडियो
अगर 2024 में #नरेंद्र_मोदी को नहीं हटाया तो ये #डेमोक्रेसी को खत्म कर देगा, चुनाव ही नहीं होगा फिर।
— Satyapal Malik 🇮🇳 (@SatyapalmalikG) May 22, 2023
मैं देश के लोगों को कहना चाहता हूं कि आखिरी मौका है ये इस बार #जाति #धर्म सब छोड़कर इनके खिलाफ वोट करो वरना आगे आपको वोट का भी मौका नहीं मिलेगा- #सत्यपाल_मलिक (पूर्व गवर्नर) pic.twitter.com/B26R5xAO5J