संजय झा बने JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीतीश कुमार ने किया ऐलान
क्या है खबर?
जनता दल यूनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई।
इस बैठक की अध्यक्ष JDU प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की।
इस बैठक में JDU के वरिष्ठ नेता संजय झा को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का फैसला किया गया। इसका ऐलान खुद नीतीश कुमार ने किया है।
इसी तरह बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने या स्पेशल पैकेज लेने को लेकर भी मंथन किया गया है।
फैसला
नीतीश की अगुवाई में अगला विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला
इस बैठक में संगठन से जुड़ा एक बड़ा प्रस्ताव भी पास किया गया। इसके अनुसार, नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय कार्यकारिणी अपनी पूरी आस्था जताएगी और 2025 में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी।
इसी तरह JDU ने 2024 के झारखंड चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने और मजबूती से चुनाव लड़ने का भी फैसला किया है।
इसी प्रकार बैठक में JDU मंत्रियों को क्षेत्र में संपर्क बढ़ाने को भी कहा गया है।
रणनीति
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा की
बैठक में कार्यकारिणी के सदस्य, महासचिव, सचिव और प्रदेश अध्यक्षों के अलावा सभी सांसद और मंत्री मौजूद रहे।
JDU नेता नीरज कुमार ने कहा बैठक में पार्टी की ओर से हाल के दिनों में लिए गए तमाम निर्णयों, उसके प्रभाव, लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आगे की रणनीति पर भी चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव नतीजों ने JDU के महत्व को सबके सामने उजागर किया है।