Page Loader
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह पर आपराधिक मुकदमा करेंगे संदीप दीक्षित
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर मुकदमा करेंगे संदीप दीक्षित (तस्वीर: एक्स/@harsht2024)

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह पर आपराधिक मुकदमा करेंगे संदीप दीक्षित

लेखन गजेंद्र
Dec 31, 2024
04:42 pm

क्या है खबर?

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आतिशी पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "5-6 दिन पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा था कि मैं भाजपा से बहुत सारा पैसा ले रहा हूं...पिछले 10-12 सालों से उन्होंने कांग्रेस, मुझे और मेरे परिवार को निशाना बनाया। मेरे पास पिछले 10-12 सालों से आम आदमी पार्टी से पूछने के लिए कई सवाल हैं।"

आऱोप

आगे क्या बोले संदीप दीक्षित?

दीक्षित ने आगे कहा, "वे (अरविंद केजरीवाल) शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ 360 पन्नों के सबूत लेकर घूमते थे। भाजपा के विजय मल्होत्रा ​​ने मुझे बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भाजपा के प्रतिनिधिमंडल केजरीवाल से मिलकर सबूत मांगा था। केजरीवाल ने 360 अखबारों की कटिंग दिखाई। वे पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने सबूत के तौर पर अखबार की कटिंग दी। आतिशी के आरोप के दिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया था। इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर पाए।"

बयान

प्रदूषण और यमुना सफाई के लिए दूंगा मानहानि से मिला पैसा- दीक्षित

दीक्षित ने कहा, "इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मैं आतिशी और सांसद संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मानहानि का केस करूंगा। मैं उनसे 10 करोड़ रुपये मांगूंगा। मैं यमुना की सफाई के लिए 5 करोड़ रुपये और दिल्ली में प्रदूषण की समस्या के लिए 5 करोड़ रुपये दान करूंगा।" बता दें कि आतिशी ने आरोप लगाया था कि संदीप दीक्षित को चुनाव के लिए भाजपा की ओर से फंडिंग किया जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले संदीप दीक्षित