Page Loader
समाजवादी पार्टी करेगी दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आयोजन, चुनावों पर होगी चर्चा
समाजवादी पार्टी कोलकाता में करेगी दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आयोजन (तस्वीर: ट्विटर/@yadavakhilesh)

समाजवादी पार्टी करेगी दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आयोजन, चुनावों पर होगी चर्चा

लेखन गजेंद्र
Mar 06, 2023
12:52 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) 18 मार्च से दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आयोजन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में करेगी। पार्टी उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस साल होने वाले तीन हिंदी भाषी राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी। पार्टी की कार्यकारिणी 11 साल बाद कोलकाता में आयोजित की जा रही है। पिछली बार सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने पूर्वी महानगर में बैठक की थी।

बैठक

ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव

नंदा ने बताया कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव 17 मार्च को कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद 18 मार्च से छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगे। नंदा ने ममता बनर्जी के साथ अखिलेश की बैठक को लेकर कहा कि अभी कुछ तय नहीं है, लेकिन दोनों शहर में मौजूद हैं तो जाहिर है जरूर मिलेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव में ममता बनर्जी ने अखिलेश के लिए प्रचार किया था।