राजस्थान: सचिन पायलट का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल- वसुंधरा राजे पर क्यों नहीं की कार्रवाई
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर कार्रवाई न करने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने गहलोत से पूछा कि पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस नेताओं की ओर से सामूहिक तौर पर राजे पर कई आरोप लगाए गए थे तो उन पर आज तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। पायलट ने पूछा कि भाजपा के जो नेता भ्रष्टाचार में लिप्त थे, उनके खिलाफ सरकार ने क्या कदम उठाए।
लगातार गहलोत सरकार को निशाना बना रहे हैं पायलट
पाली जिले में किसान सम्मेलन के दौरान पायलट ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर गलत आरोप लगाकर उनको ED की जांच के लिए बुलाती है, उनका अपमान करती है, लेकिन राजस्थान सरकार कुछ नहीं करती। पायलट ने कहा कि आशा है कि सरकार बचे 11 महीनों में कुछ कार्रवाई करेगी। यह लगातार चौथा दिन है जब पायलट ने राजस्थान में अपनी पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा है।