झारखंड में RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- इंसान देवता और भगवान बनना चाहते हैं
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने ग्रामीण स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विकास के विषय में समझाया और कहा कि कुछ इंसान सुपरमैन बनाना चाहते हैं। झारखंड के बिशुनपुर में उन्होंने कहा, "आगे बढ़ने का अंत नहीं है। विकास एक ऐसी चीज है। लेकिन मनुष्य वहां (विकास) पर पहुंच जाता है, लेकिन उसके पास मानवता नहीं है, तो ऐसे में उसे पहले असली मनुष्य बनना चाहिए। वहां (ऊंचाई) जाने पर वह सुपरमैन बनना चाहता है।"
आगे क्या बोले भागवत?
भागवत आगे बोले, "सुपरमैन बनने के बाद मनुष्य वहां रुकता नहीं है, उसे लगता है कि देव बनना चाहिए, तो वह देवता बनना चाहता है, लेकिन देवता कहते हैं कि भगवान तो हमसे बड़ा है तो वह भगवान बनना चाहता है। पर भगवान कहते हैं कि मैं तो विश्वरूप हूं। अभी तो मैं एक रूप में दिख रहा हूं, लेकिन मेरा विश्व में व्याप्त बिना आकार का रूप है। इससे कह सकते हैं कि विकास का कोई अंत नहीं है।"
सुनिए, क्या बोले मोहन भागवत?
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
मोहन भागवत का बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई है। कांग्रेस समेत कुछ लोग इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "ईश्वरीय शक्ति" वाले बयान से जोड़ रहे हैं। कई लोगों ने सवाल किया कि मोहन भागवत यह किसके लिए कह रहे हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रितु चौधरी ने एक्स पर लिखा, 'यहां मोहन भागवत जी किसको ट्रॉल कर रहे? कहीं वो हमारे नॉन - बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री जी तो नहीं हैं?'